प्रेस नोट
श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्मार्ती की ऑनलाईन बुकिंग में 300 सीटें बढ़ाई
उज्जैन 09 अक्टूबर 2019। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा मंदिर में दुनियाभर से आने वाले आम श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर की वेबसाईटwww.mahakaleshwar.nic.in से एक माह पूर्व ऑनलाईन भस्मार्ती की बुकिंग की सुविधा दी गई है। ऑनलाईन बुकिंग में पूर्व में 400 सीटें श्रद्धालुओं हेतु उपलब्ध थी। पूर्व में उसमें 100 सीटों की वृद्धि की गई थी। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री एस.एस.रावत ने बताया कि, श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए 300 सीटें और बढा़ने के बाद अब प्रतिदिन 800 श्रद्धालुओं को ऑनलाईन बुकिंग का अवसर प्राप्त हो सकेगा। भस्मार्ती की ऑनलार्इन सुविधा श्रद्धालुाओं के लिए बेहतर एवं पारदर्शी है, देश-विदेश में कहीं से भी श्रद्धालु घर बैठे एक माह पूर्व से अपनी यात्रा तय कर अपने उपयुक्त समयानुसार भस्मार्ती की अनुमति प्राप्त कर सकते है।
इस व्यवस्था से जहॉ आम श्रद्धालुओं को अधिक सुविधा होगी उसके साथ ही श्री महाकालेश्वर भगवान के खजाने में रू. 100 प्रति व्यक्ति के मान से रू. 80 हजार प्रतिदिन की आय मंदिर समिति को होगी। इस हिसाब से रू. 24 लाख प्रति माह की आय मंदिर समिति को भस्मार्ती की ऑनलाईन बुकिंग से प्राप्त होगी।
क्रमांक - 156@2019
गौरी जोशी